पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार के अंदर की कलह मंगलवार को सबके सामने आ गई. अदियाला जेल में तोशाखाना मामले की सुनवाई के दौरान ऐसा मंज़र देखने को मिला, जिससे साफ हो गया कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और उनकी बहन अलीमा खान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उस वक्त बड़ी राहत की सांस ली, जब पुलिस ने उनकी तीनों बहनों को रिहा कर दिया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान को रावलपिंडी के अदियाला जेल में रखा गया है. गुरुवार को उनसे मिलने जा रही उनकी बहनें अलीमा खानम, उज्मा खान और नोरीन खान को पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया था.

रावलपिंडी जेल में इमरान खान से मिलने के लिए उनके परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के सदस्यों को सप्ताह में 2 बार मंगलवार और गुरुवार को मिलने की अनुमति दी जाती है. ऐसा बताया जा रहा है कि रावलपिंडी पुलिस ने शिपिंग कंटेनर रखकर अदियाला जेल की ओर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था और इमरान खान से मिलने आईं उनकी बहनों को वापस जाने के लिए कहा था.

इमरान से मिलने को लेकर पुलिस से झड़प
लेकिन तीनों बहनों और पीटीआई नेताओं ने इमरान से बगैर मिले वापस जाने से इनकार कर दिया था. इसको लेकर पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. इनमें पीटीआई पूर्व पीएम की बहनें लीमा खान, उज्मा खान और नोरीन खान के साथ-साथ पीटीआई नेता उमर अयूब खान, कासिम नियाजी, अहमद खान और हामिद रजा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि बाद में उन्हें जेल क्षेत्र से काफी दूर छोड़ दिया गया. इससे पहले ‘पीटीआई’ प्रवक्ता शेख वकास अकरम ने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद निंदनीय बताया.

‘जियो न्यूज’ से बात करते हुए उन्होंने सरकार से मांग की कि वह हिरासत में लिए गए PTI नेताओं और खान की बहनों को तुरंत रिहा करे. भारी विरोध के बाद पुलिस ने इमरान खान की तीनों बहनों को देर रात छोड़ दिया.

(With PTI inputs)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Imran Khan three sisters were released in Pakistan there was a clash outside Rawalpindi jail
Short Title
कौन हैं अलीमा, उज्मा और नोरीन खानम? जिन्हें पाकिस्तान पुलिस ने किया रिहा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan
Caption

Imran Khan 

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं अलीमा, उज्मा और नोरीन खानम? जिन्हें पाकिस्तान पुलिस ने किया रिहा, इमरान खान से खास कनेक्शन
 

Word Count
371
Author Type
Author