डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हैं. ट्रंप की ताजपोशी पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसा पहली बार होने जा रहे है जब शपथ ग्रहण समारोह इनडोर में हो रहा है, यानी संसद के अंदर. इसकी वजह किसी दुश्मन के हमले का डर नहीं, बल्कि यहां पड़ रही जबरदस्त ठंड और बर्फबारी है. इसके बावजूद उनके समर्थक वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं. सिर्फ अमेरिका से ही नहीं बल्की दनियाभर से लोग उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले हैं. ट्रंप के समर्थकों में काफी उत्साह भी है.  

आज शपथ लेगें ट्रंप
अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को शपथ दिलाएंगे. भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. अमेरिकी समय के मुताबिक, ये समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा. पहली बार शपथ ग्रहण में विदेशी मेहमान शामिल होंगे. आपको बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो शपथ लेते हैं, उनमें महज 35 शब्‍द होते हैं. दरअसल यह शपथ अमेरिका के संविधान का हिस्‍सा है और इसे संविधान की मूल भावना कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें-3 घंटे की देरी से युद्ध विराम लागू, हमास ने इजरायल के सौंपे बंधकों के नाम, नेतन्याहू का ऐलान

कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह 
शपथ ग्रहण सामरोह इनडोर में होने जा रहा है. समारोह कैपिटल हिल्‍स के कैपिटल रोटुंडा में होने जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं, वो फ्लोरिडा से स्पेशल विमान से परिवार समेत वॉशिंगटन पहुंचे. इस फ्लाइट को स्पेशल एयर मिशन-47 नाम दिया गया था. मिशन-47 नाम देने के पीछे का कारण ये है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. 

ये मेहमान होंगे शामिल
डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी शामिल होंगे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल होंगे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इसमें शामिल नहीं होंगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Donald trump oath taking ceremony today as 47th president of America
Short Title
आज होगी डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी, US के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump
Caption

Donald Trump

Date updated
Date published
Home Title

Donald Trump Oath: आज होगी डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी, US के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ
 

Word Count
356
Author Type
Author