डीएनए हिंदीः किंडर जॉय बनाने वाली कंपनी Ferrero पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. कंपनी ने अपने एक  प्रॉडक्ट किंडर सरप्राइज को  सेहत के लिए सुरक्षित न पाए जाने पर बाजार से वापस लेने का निर्णय लिया है. इस बारे में कंपनी के भारतीय सब्सिडरी Ferrero इंडिया से भारत में बिक रहे उत्पादों के बारे में भी सवाल उठाए गए हैं. DNAIndia द्वारा पूछे गए सवालों पर कंपनी ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है .

Ferrero कंपनी ने दिया ये जवाब
कंपनी ने बताया कि कुछ देशों में साल्मोनेला के संक्रमण के मामलों में किंडर सरप्राइज के साथ संबंध होने पर चिंता जताई जा रही हैं. इन मामलों में Ferrero के स्थानीय खाद्य अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है. हालांकि बाजार में जारी किए गए हमारे किंडर उत्पादों में से किसी ने भी साल्मोनेला के लिए पाजीटिव रिपोर्ट नहीं पाई गई है.  Ferrero इसे बेहद गंभीरता से ले रहा है क्योंकि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

पढ़ेंः Kinder joy बनाने वाली कंपनी के प्रोडक्ट से फैल रही थी बीमारी! कंपनी ने प्रोडक्ट लिया वापस

भारत से किसी प्रोडक्ट को वापिस नहीं लिया जा रहा है
Ferrero इंडिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बेल्जियम में बने किंडर सरप्राइज को स्वैच्छिक रूप से वापस लेने के सूची में भारत का नाम शामिल नहीं है. फेरेरो इंडिया बारामती पुणे के संयंत्र में किंडर जॉय का निर्माण करती है. इसे स्थानीय लागू नियमों का अनुपालन करके बनाया जाता है जहां से इसे पूरे देश में भेजा जाता है.

किंडर जॉय  और किंडर सरप्राइज में है अंतर
कंपनी ने भी बताया कि वापिस लिए जा रहे प्रोडक्ट  किंडर सरप्राइज और किंडर जॉय   में अंतर है. किंडर जॉय के दो भाग होते हैं जिसमें मिल्की और कोको स्प्रेड के साथ 2 कोटेड वेफर बिस्कुट होते है. इसमें एक खिलौना भी शामिल है. वहीं किंडर सरप्राइज में मिल्की व्हाइट लाइनिंग के साथ फाइन मिल्क चॉकलेट का शेल होता है. इसमें साथ भी एक खिलौना होता है. इन्हें बनाते हुए कंपनी खाद्य सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेती है.

पढ़ें: Sri lanka कैसे हो गया कंगाल, क्या भाई-भतीजावाद है इसका जिम्मेदार?

क्या था पूरा विवाद ?
यूके की खाद्य सुरक्षा एजेंसी एफएसए ने उपभोक्ताओं को किंडर सरप्राइज  प्रॉडक्ट के कुछ खास बैच का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है. एफएसए ने किंडर सरप्राइज और साल्मोनेला संक्रमण फैलने के बीच संबंध होने की आशंका जताई है. प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Ferrero ने अपने एक प्रोडक्ट को सेहत के लिए सुरक्षित न पाए जाने पर बाजार से वापिस हटाने का निर्णय लिया था.

(अभिषेक सांख्यायन की रिपोर्ट)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Kinder Joy company Ferrero gives statement on Indian product
Short Title
Kinder Joy बनाने वाली कंपनी ने जारी किया बयान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
किंडर सरप्राइज
Date updated
Date published
Home Title

Exclusive: Ferrero के प्रोडक्ट से फैल रही थी बीमारी, अब कंपनी ने दिया यह जवाब