डीएनए हिंदी: Porn Stars रिटायरमेंट के बाद क्या करती हैं ? आपने सोचा कि कभी ग्लैमर और बोल्डनेस से पैसा कमाने वालीं Porn स्टार्स जब अडल्ट इंडस्ट्री छोड़ती हैं तो वह क्या करती हैं ? हम आज इसी बारे में बात करने वाले हैं ताकि आप इस टॉपिक के बारे में जरूरी बातें जानें और किसी भी गलत जानकारी से बचे रहें.
क्या होता है पॉर्न स्टार्स का रिटायरमेंट प्लान ?
रिटायरमेंट यानी कि मेन इंडस्ट्री से अलग होना. अपनी डेली जॉब से निकलना और एक नए फेज की शुरुआत करना. इस फेज के लिए अलग-अलग पॉर्न स्टार्स की अलग-अलग प्लानिंग होती है. कुछ नाम लेकर उदाहरण दें तो Lotus Laine ने अडल्ट एंटरटेनर के तौर पर काम छोड़ने के बाद डायरेक्टर की कुर्सी संभाली और वह लिखा भी करती थीं. Lisa Lane एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंट बन गईं. एक अडल्ट स्टार ऐसी थीं जिन्होंने ऑपरेशन के दौरान निकाले गए अफने Vagina के एक पीस को बेच दिया था. अब वह एक लेखक हैं.
यह भी पढ़ें: 'Blue Film' के नाम से ही क्यों जानी जाती है एडल्ट फिल्म? Red-white या कोई और रंग क्यों नहीं?
Asia Carrera ने काम छोड़कर घर बैठना पसंद किया. Mia Khalifa ने अपना फेम टीवी पर्सनैलिटी बनने के लिए इस्तेमाल किया. Sasha Gray एक मॉडल हैं. वह किताबें लिखती हैं और कभी-कभी टीवी शो में स्पेशल अपीयरेंस भी देती हैं. इस तरह नाम लिए जाएं तो ऐसी कई स्टार्स हैं जिन्होंने अडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के बाद इसी से जुड़े दूसरे काम किए. कई स्टार्स ने शादी कर घर बसाया. Sunny Leone एक ऐसा ही उदाहरण हैं जिन्होंने अडल्ट फिल्मों में काम किया. धीरे-धीरे वहां से बाहर निकलीं. आज वह बॉलीवुड में एक बड़ी स्टार हैं. शादीशुदा हैं और अपने बच्चों की देखभाल भी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Shocking: खाने में भेड़ का पेनिस, अपने बदले दूसरों को जेल, हैरान कर देंगी चीन की ये अजीबोगरीब बातें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Porn Stars रिटायरमेंट के बाद क्या करती हैं ? कैसी होती है जिंदगी ?