डीएनए हिंदी: Karnataka Viral Video- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को कुछ भी कहने से पहले कई बार सोचने की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन भाजपा नेता अपने बयानों के लिए फिर भी लगातार विवादों में घिर रहे हैं. एक ऐसे ही विवाद में कर्नाटक की कोलार सीट से भाजपा सांसद के. मुनिस्वामी फंस गए हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर एक महिला को पति के जिंदा होने के बावजूद बिंदी नहीं पहनने पर डांटना विवाद का सबब बन गया है. भाजपा सांसद की डांट-फटकार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर भारत को 'हिंदुत्ववादी ईरान' में तब्दील करने का आरोप लगाया है, जहां सड़कों पर भाजपा अपनी तरह की 'मोरल पुलिसिंग' कर रही है.
पढ़ें- Shocking Video: चार साल की बच्ची को आवारा सांड ने कुचला, दिल दहला देगा इस खौफनाक हादसे का वीडियो
मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे सांसद
सांसद के. मुनिस्वामी बेंगलूरु से करीब 70 किलोमीटर दूर कोलार जिले में एक मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद सांसद मेले में लगे कपड़ों के स्टॉल्स का मुआयना कर रहे थे. इस दौरान वे एक स्टॉल पर ठहरे और महिला वेंडर से पूछा कि उसका पति जिंदा है या नहीं? सांसद ने महिला से पूछा, तुम्हारा नाम क्या है? तुमने अपने माथे पर बिंदी क्यों नहीं लगाई है? तुम्हारे स्टॉल का नाम वैष्णवी है? माथे पर बिंदी लगाओ. तुम्हारा पति जिंदा है, है ना.
सांसद की महिला से यह बातचीत वहां मौजूद कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई. बाद में यह वीडियो फुटेज बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी, जिसे देखकर लोगों ने तीखे रिएक्शन दिए हैं.
कांग्रेस सांसद चिदंबरम ने ट्वीट किया वीडियो
देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम कांग्रेस के सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है. ट्वीट के कैप्शन में चिदंबरम ने लिखा. भाजपा भारत को 'हिंदुत्ववादी ईरान' में तब्दील कर देगी. भाजपा के अयातुल्लाह (ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता) अपनी तरह की 'मोरल पुलिस' के लिए सड़कों पर घूम रहे हैं.
"Wear a Bindi first. Your husband is alive, isn't he. You have no common sense" says this @BJP4India MP to a woman vendor.
— Anusha Ravi Sood (@anusharavi10) March 8, 2023
The audacity of this MP from Karnataka, the misogyny in his tone & sexist behaviour while talking to a woman and shaming her is infuriating. https://t.co/DhewYZ2CA8
पढ़ें- Satish Kaushik Death: क्या होती है विसरा रिपोर्ट, जिससे खुलेगा सतीश कौशिक की मौत का असली राज
महिला दिवस होने के कारण ज्यादा चर्चा में आया मामला
महिला के साथ सांसद की बहस का दिन भी बेहद खास होने के कारण यह मामला ज्यादा चर्चा में आ गया है. दरअसल यह सारा वाकया 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' क दिन हुआ. इस कारण सोशल मीडिया पर ज्यादा गुस्सा और आलोचना वाले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. ज्यादातर ने भाजपा सांसद की आवाज की टोन और तरीके पर सवाल उठाए हैं.
कर्नाटक में भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल
- अप्रैल 2021 में राज्य के खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री उमेश खत्ती ने एक आदमी को मरने की सलाह दे दी थी. आदमी ने पूछा था कि केंद्र की मदद आने तक हम लोग भूखे रहें या मर जाएं. इस पर मंत्री ने कहा था कि अच्छा है मर जाओ, दरअसल यही कारण है कि हम लोगों ने (अनाज) देना बंद कर दिया है. प्लीज मुझे कॉल मत करना.
- मई, 2020 में कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी की कोलार में ही एक महिला कार्यकर्ता को गालियां देने के लिए आलोचना हुई थी. मंत्री के अग्रहारा झील का निरीक्षण करने के दौरान महिला ने उनके पास आकर चारों तरफ हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था, जिस पर मंत्री अपना आपा खो बैठे थे.
- अक्टूबर, 2022 में छमराजानगर के हंगला गांव पहुंचे भाजपा मंत्री वी. सोमन्ना सार्वजनिक कार्यक्रम में जमीन के अधिकार पत्र बांट रहे थे. इस दौरान जमीन नहीं मिलने से नाराज एक महिला को मंत्री ने चांटा मार दिया था. इसके बावजूद महिला उनके पैरों को पकड़कर जमीन देने की गुहार लगाती रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'पति जिंदा है? बिंदी लगाओ' भाजपा सांसद के Women's Day पर बिगड़े बोल से भड़के लोग, देखें VIDEO