डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है. पूरी जिला पुलिस ने रविवार रात से सोमवार शाम तक मेरठ शहर के एक-एक घर में तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान में नगर निगम की टीमें भी शामिल रहीं. एकबारगी पुलिस और निगम की इतनी सघन तलाशी देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि सोमवार शाम को सच सामने आया, जब टीमों ने मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का खोया कुत्ता मिलने की घोषणा की. सर्च टीमों को यह सफलता 25 घंटे में करीब 500 घरों की तलाशी लेने के बाद मिली.

रविवार शाम को खोया था कुत्ता

मेरठ मंडल की कमिश्नर का साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता इको रविवार शाम करीब 6 बजे अचानक गायब हो गया था. कुत्ता गायब होने के बाद कमिश्नर आवास पर तैनात कर्मचारी और पुलिसकर्मी करीब 2 घंटे तक उसकी तलाश करते रहे. कुत्ते के नहीं मिलने पर माना गया कि कोई कुत्ते को उठाकर ले गया है. इसके बाद रात करीब 12 बजे नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह अपनी टीम लेकर कमिश्नर आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने स्टाफ से पूरी जानकारी ली और दो साल के कुत्ते इको की फोटो लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. 

8 टीमों ने चलाया डोर-टू-डोर अभियान

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरपाल सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर 8 सर्च टीम बनाईं, जिन्होंने रात भर घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाया. सुबह 8 बजे से दोबारा डोर-टू-डोर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस तलाशी अभियान के दौरान करीब 500 घरों की जांच की गई. इसके बाद सोमवार शाम 7 बजे कुत्ता बरामद हो सका. हालांकि कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का कहना है कि मेरा कुत्ता कब और कैसे गायब हुआ, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. कुत्ता खुद गया था और खुद ही लौटकर आया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Meerut Police searched 500 houses in 25 hours To Find Commissioner Missing Dog in Uttar Pradesh read details
Short Title
कमिश्नर का कुत्ता खोया, ढूंढने में जुट गया पुलिस-प्रशासन, 25 घंटे में छान मारे 5
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Meerut News: कमिश्नर का कुत्ता इको, जिसके गायब होने से मचा रहा हड़कंप.
Caption

Meerut News: कमिश्नर का कुत्ता इको, जिसके गायब होने से मचा रहा हड़कंप.

Date updated
Date published
Home Title

कमिश्नर का कुत्ता खोया, ढूंढने में जुट गया पुलिस-प्रशासन, 25 घंटे में छान मारे 500 घर