डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले के ग्रेटर नोएडा में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बची. एक थार गाड़ी को रोकने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी ने मौका रहते खुद को किनारे कर लिया और अपनी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. थार सवार को जब पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो वह उसी के ऊपर कार चढ़ाने लगा. गनीमत यह रही कि पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई.
यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हनुमान मंदिर के पास का बताया जा रहा है. देखा जा सकता है कि शीशों पर काली फिल्म चढ़ी इस कार को ट्रैफिक पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिसकर्मियों ने हाथ लगाकर भी गाड़ी रोकने की कोशिश की. इतना देखते ही कार के ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिसकर्मी कुचलने से बाल-बाल बचे.
यह भी पढ़ें- मां-बाप बने हैवान, हफ्तों तक 10 महीने के बच्चे को तड़पाया, ऐसे ले ली जान
ना खाकी का खौफ़, ना जान की चिंता
— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) April 15, 2023
ग्रेटर नोएडा : हनुमान मंदिर चौराहे के समीप काले रंग की थार चालक ने वाहन जांच के दौरान यातायात पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की करी कोशिश। थार पर चढ़ी हुई थी ब्लैक फ़िल्म। घटना का वीडियो हुआ वायरल PS BISRAKH @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/ss9wq1Qdzt
यह भी पढ़ें- पालतू कुत्ते पर फूटा महिला का गुस्सा, लिफ्ट में पटक-पटककर मारा, वीडियो Viral
पुलिस ने सीज कर ली है कार
अच्छी बात यह रही कि दोनों पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. हालांकि, कार सवार वहां से फरार हो गया. वीडियो में देखा गया कि कार का नंबर UP20BY0707 है. कार के मालिक का नाम विनोद कसाना बताया जा रहा है. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
इस कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. गाड़ी को सीज कर दिया गया है और उस वक्त गाड़ी चला रहे शख्स की तलाश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मी पर ही चढ़ा दी Thar, कुचलने की कोशिश का वीडियो वायरल