बर्थडे के दिन सबकी ख्वाहिश होती है कि वह अपने दोस्तों या परिवार के साथ वक्त बिताए. बच्चों के लिए तो अपना जन्मदिन सबसे खास मौका होता है. हालांकि, अगर किसी बच्चे को जन्मदिन के दिन ही यात्रा करनी पड़े और वह भी अकेले, तो उसका उदास होना बनता है. जब फ्लाइट में बच्चे के बगल की सीट वाले यात्रियों को पता चला कि वह बर्थडे के दिन अकेले सफर कर रहा है, तो उन्होंने उसे सरप्राइज देने का फैसला किया. वीडियो में दिख रहा है कि क्रू मेंबर्स और दूसरे यात्री बच्चे के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते हैं और उसे अपनी तरफ से गिफ्ट भी देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया (Viral Video) पर यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है. बच्चे को गुमसुम देखकर एक यात्री ने क्रू मेंबर से कुछ बात की, जिसके बाद फ्लाइट के विंडो बंद कर दिए गए. सबने एक साथ हैप्पी बर्थडे गाया. बच्चा ये प्यारा सरप्राइज देखकर खुश हो गया और उसकी खुशी चेहरे पर भी दिख रही थी.
अकेले उड़ रहे एक छोटे लड़के के जन्मदिन पर पैसेंजर ने उसके लिए गया गाना, वायरल हुआ वीडियो #ViralVideo #Viral #Flight
— DNA Hindi (@DnaHindi) February 24, 2024
आप हमें अपने सुझाव कॉमेंट में या फिर DNA@dnaindia.com पर भी दे सकते हैं pic.twitter.com/r0blWx9BHD
यह भी पढ़ें: UPSC में 13वीं रैंक पाने वाली IAS ने शेयर की अपनी मार्कशीट
बर्थडे के दिन अकेले सफर कर रहा था बच्चा
वीडियो किस फ्लाइट का है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक एक यात्री ने देखा कि बच्चे के पिता उसे छोड़ने एयरपोर्ट आए हैं और दोनों इमोशनल थे. इसके बाद सीट पर बच्चा लगातार अपने मोबाइल में लगा था और गुमसुम था. यात्री को पता चल गया कि उसका बर्थडे है और इसलिए सरप्राइज देने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: रात में क्यों किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार
सोशल मीडिया पर यूजर्स लुटा रहे वीडियो पर प्यार
इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बर्थडे के दिन अकेले रहना दुखद होता है, लेकिन ये बच्चा इस खास बर्थडे को कभी नहीं भूलेगा. एक और यूजर ने लिखा कि मानवता सबसे ऊपर है. आसपास के यात्रियों ने उदास बच्चे के चेहरे पर खुशी ला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बर्थडे के दिन अकेले था बच्चा, वीडियो में देखें फ्लाइट कैसे मिला सरप्राइज