डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक ट्रक में मोटा सा अजगर देखने के बाद ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की हालत खराब हो गई थी. सूचना पर पहुंची नोएडा पुलिस ने बड़ी मशक्कत से इस अजगर को ट्रक से उतारा. ट्रक से उतरने के बाद यह अजगर बाइक पर चढ़ गया. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के जवान अजगर को बार-बार खींचते और वह बार-बार बाइक पर चढ़ जाता है. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस इस अजगर को बाइक से हटा पाई. अब नोएडा पुलिस ने खुद ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

मामला ग्रेटर नोएडा के परी चौक का है. नोएडा पुलिस ने बताया है कि अजगर को ट्रक से उतारने के लिए सब इंस्पेक्टर देवेंदर राठी और अन्य जवानों ने रस्सी की मदद ली. पुलिस ने बताया कि यह अजगर ट्रक पर लटका हुआ था और ड्राइवर केबिन में घुसने की कोशिश कर रहा था. सांप को उतारने के लिए पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अब सोशल मीडिया यूजर्स भी नोएडा पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शिकार करने पहुंचे अजगर को बिल्ली ने सिखाया सबक, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

ट्रक से उतरकर बाइक पर चढ़ गया अजगर
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप का अगला हिस्सा ड्राइवर केबिन में था और उसका पिछला हिस्सा ट्रक के पीछे की ओर था. शुरू में जैसे ही पुलिस ने अजगर को सांप से उतारने की कोशिश की तो वह ट्रक से तो उतर गया लेकिन एक बाइक पर चढ़ गया. बाइक पर उसने अच्छी पकड़ बना ली थी और रस्सी बांधकर खींचने पर भी आसानी से निकल नहीं रहा था. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि यूपी पुलिस के जवान बिना डरे अजगर को रस्सी से बांध लेते हैं.

यह भी पढ़ें- हमास ने इजरायल पर दागे रॉकेट, मिया खलीफा ने कर दी ट्वीट्स की बौछार

पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया है कि इस अजगर को निकालने में लगभग दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. आखिर में पुलिस की टीम को कामयाबी मिल गई और इस अजगर को पकड़कर बोरी में भर लिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
noida police removes python from a truck and bike video goes viral
Short Title
8 फुट के अजगर ने ट्रक और बाइक पर ले ली 'लिफ्ट', वीडियो देखते ही उड़ जाएंगे होश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Python
Caption

Python

Date updated
Date published
Home Title

8 फुट के अजगर ने ट्रक और बाइक पर ले ली 'लिफ्ट', वीडियो देखते ही उड़ जाएंगे होश

 

Word Count
438