शादी हो या पार्टी बच्चे इन्जॉय करते हैं. अपने उम्र केबच्चों के साथ मिलकर वो खूब धूम मचाते हैं और मस्ती करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ छोटे बच्चे स्टेज पर अपने डांस से धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं. डीजे में भोजपुरी गाना बजता है, जिसके बाद तीन बच्चे मिलकर उसपर डांस करते हैं.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में बच्चों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. इन बच्चों की उम्र मुश्किल से 4 से 5 साल होगी लेकिन प्यारे बच्चों ने अपने मूव्स और एक्सप्रेशन से बड़े-बड़ों को भी फेल कर दिया है. तीनों मिलकर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @twins_ojas_tejas पर शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें-Viral: रूठी बीवी को मनाने का पति ने ढूंढ निकाला अनोखा तरीका, Video में देखें नई ट्रिक
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. लोगों का कहना है कि बच्चों ने खेसारी लाल और पवन सिंह को भी फेल कर दिया.
यूजर्स को बच्चों का डांस बेहद पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि बच्चों को उम्र के हिसाब से ही बड़ा होना चाहिए और इसका ध्यान रखना चाहिए कि वो हरकत भी अपने उम्र के हिसाब से करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: भोजपुरी गाने पर बच्चों ने मचाया धमाल, छोटी सी उम्र में दिया तगड़ा परफॉर्मेंस, Video हुआ वायरल