UPSC Viral Question Paper: सोशल मीडिया पर आय दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभी इन वायरल वीडियोज में बहुत पुराना भी मिल जाता है. लोगों को मेहनत कम करनी पड़ती है. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स साल 1947 का संघ लोक सेवा आयोग का एक पेपर दिखा रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में, देखें
वायरल वीडियो में एक शख्स UPSC का 1947 का एक प्रश्न पत्र दिखाता है. इस वीडियो में शख्स के पीछे प्रश्नपत्रों का फोटो आता रहता है. साथ ही एक कैप्शन लिखा है-क्या आप 1947 के यूपीएससी के इस पेपर को सॉल्व कर सकते हैं? वीडियो में अलग-अलग साल के UPSC के पेपर दिए हुए हैं. वीडियो में साल 1947 का पेपर भी दिया गया है. वीडियो में नजर आता है कि 1947 के UPSC पेपर में कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते थे. वीडियो में शख्स बताता है कि तब सिर्फ 15 सवाल ही पूछे जाते है. किसी का फुल फॉर्म पूछ लिया तो किसी किताब के लेखक का नाम पूछ लिया. यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @SimplifieDDD नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
This 1947 UPSC Paper is 🔥 pic.twitter.com/uEAoAvYXGx
— SimplifieD (@SimplifieDDD) December 4, 2024
यह भी पढ़ें - UPSC ने CISF असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से पहले करें अप्लाई
यहां देखें वायरल पेपर
बता दें इससे पहले भी एक शख्स ने @IASfraternity के नाम के ट्विटर अकाउंट से UPSC के वे प्रश्नपत्र साझा किये थे जो 1947 में पूछे गए थे. इन वायरल पोस्ट पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-तब जब इंटरनेट नहीं था तब के हिसाब से ये प्रश्न काफी कठिन हैं. किसी अन्य यूजर ने लिखा तब के नौकरशाह अब के नौकरशाहों से ज्यादा से स्मार्ट थे.
UPSC Civil Services Examination - 1947 along with its Model Answer Key. pic.twitter.com/5WsbtqqwH9
— IAS Fraternity 🇮🇳 (@IASfraternity) November 29, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या आप 1947 के इस UPSC पेपर को सॉल्व कर सकते हैं? तब ऐसा आता था Paper, वायरल वीडियो में देखें