डीएनए हिंदी: कहने को तो बारिश का मौसम बेहद सुहावना होता है. लोग बड़ी ही बेसबरी से मानसून के आने का इंतजार करते हैं. इस दौरान फोटोग्राफी के शौकीन लोग अपना कैमरा उठाकर बाहर के खूबसूरत नजारों को कैद करने निकल पड़ते हैं और फिर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक बारिश की शानदार तस्वीरें और वीडियो वायरल हो जाती हैं. बारिश लोगों की लाइफ में खुशियां लेकर आती है. हांलाकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जब ये खुशियां मुसीबत बन जाएं.

बिहार के मसौढ़ी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां बीती रात आई तेज बारिश के बाद लोगों को एक ऐसा नजरा भी देखने को मिला जिसे लेकर उनके अंदर दहशत का माहौल है. हुआ यूं कि बारिश तो आकर बंद हो गई लेकिन आसमानी बिजली लगातार अपनी चमक के साथ लोगो को डराती रही. तभी एकाएक जोर की आवाज के साथ एक साथ पांच ताड़ के ऊंचे पेड़ों पर बिजली जा गिरी. इसके बाद तो जो हुआ, उसे देख लोगों के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें- Metro Station पर खड़ी बच्ची ने छुए CRPF जवान के पैर, बदले में मिला ढेर सारा प्यार, इमोशनल कर देगा वीडियो  

बिजली के चपेट में आते ही पांचों पेड़ धुं-धुं कर जलने लगे. यह तो गनीमत रही कि रात होने की वजह से लोग अपने घरों में थे नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. वहीं, अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यहां देखें वीडियो-

 

 


वीडियो में पेड़ों से निकलती हुई आग की लपटों को साफ देखा जा सकता है. लोग वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. किसी का कहना है कि यही वजह है बारिश के समय हमे पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए तो अन्य यूजर ने लोगों को समझाते हुए कहा, बारिश का आनंद तो चाय-पकोड़े के साथ खिड़की से नजारे देखकर भी लिया जा सकता है. दुर्घटना से बेहतर है घर पर रहें, सुरक्षित रहें. 

यह भी पढ़ें- धरती ही नहीं अब चांद पर भी चलेगी बुलेट ट्रेन, जापान ने कर ली पूरी तैयारी   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar News lightning fell on 5 trees after rain watch video
Short Title
बारिश के बाद 5 पेड़ों पर एक साथ गिरी बिजली, वीडियो देख सिहर जाएंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एक साथ पांच ताड़ के पेड़ों पर गिरी बिजली
Date updated
Date published
Home Title

बारिश के बाद 5 पेड़ों पर एक साथ गिरी बिजली, वीडियो देख सिहर जाएंगे आप