'घर बैठकर कब तक पत्नी को निहारोगे?' L&T चेयरमैन ने संडे को भी काम पर आने के लिए दिया ऐसा तर्क, मचा हंगामा
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने रविवार को भी काम करने का सुझाव दिया है. इस सुझाव के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.