शिमला की पहली महिला टैक्सी चालक मीनाक्षी नेगी

टैक्सी या ऑटो चलाना केवल पुरुषों का काम नहीं रह गया है. शिमला की एक महिला ने अपने दम पर ये साबित किया है कि महिलाएं कोई भी काम कर सकती हैं. हम बात कर रहे हैं शिमला की पहली महिला टैक्सी चालक मीनाक्षी की. कोरोना काल में बेटियों की पढ़ाई पर ब्रेक न लगे इसके लिए मीनाक्षी ने टैक्सी का स्टेयरिंग थाम लिया.

महिला दिवस पर समाज से क्या चाहती हैं महिलाएं?

महिलाओं के संघर्ष, उनके काम, मूल्यों और आदर्शों को एक पहचान और सम्मान दी जा सके. ऐसे में इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, जब हम एक-दूसरे को सेलिब्रेट कर रहे हैं, हमने कुछ महिलाओं से बात की और उनसे पूछा कि इस महिला दिवस पर वो समाज से क्या चाहती हैं, तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या जवाब दिए.