क्या Champions Trophy के बसंत में दर्शकों, मीडिया कवरेज का पतझड़ झेल रहा है WPL? 

Champions Trophy और महिला प्रीमियर लीग (WPL )एक साथ हो रहे हैं. लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारों के सामने क्या क्रिकेट का बल्ला थामने वाली महिलाएं और WPL सुर्खियां बटोर पा रहे हैं? यह प्रश्न अपने आप में बहुत बड़ा और जरूरी है.