भारतीय नौसेना की इन दो जांबाज महिला अधिकारीयों ने रचा इतिहास! जमीन से सबसे दूर इलाके 'प्वॉइंट नीमो' को किया पार
भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी दुनिया के सबसे दूरस्थ समुद्र क्षेत्र 'प्वॉइंट नीमो' को पार कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. इन अधिकारियों का साहस और समर्पण न केवल भारत, बल्कि समूचे विश्व में प्रेरणा का स्रोत बन चुका है.