Men Health: कड़ाके की ठंड में पुरुषों के जनानांगों पर मंडरा सकता है ये खतरा, जानिए कैसे इस खतरे से बचें
ठंड का मौसम पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर असर डालता है. संवहनी संकुचन से रक्त प्रवाह कम हो जाता है, जिससे 'विंटर पेनिस' की समस्या हो जाती है. नियमित व्यायाम, गर्म पानी से स्नान, योग, ध्यान और पौष्टिक आहार इस समस्या को कम कर सकते हैं. डॉक्टर से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा.