102 साल से वकालत के पेशे में है यूयू ललित का परिवार, आज बनेंगे CJI, शपथ में 3 पीढ़ियां रहेंगी मौजूद
New Chief Justice UU Lalit: जस्टिस यूयू ललित आज देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Jstice of India) के रूप में शपथ लेंगे. उनके शपथ में परिवार की 3 पीढ़ियां मौजूद रहेंगी.
Supreme Court : कल से चीफ जस्टिस होंगे यूयू ललित, जानिए देश के अगले CJI की क्या हैं तीन बड़ी प्राथमिकताएं
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमन (Justice Nv Ramana) का शुक्रवार को देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर आखिरी दिन था. शनिवार यानी 27 अगस्त को जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) देश के 49वें चीफ जस्टिस बन जाएंगे. इस पद पर बैठने से पहले ही उन्होंने शुक्रवार को अपनी 3 अहम प्राथमिकताएं सभी के साथ साझा की हैं.
Justice UU Lalit: 74 दिन में सुप्रीम कोर्ट का कायाकल्प करेंगे जस्टिस यूयू ललित, जानिए चीफ जस्टिस बनने के बाद का प्लान
Who is Justice UU Lalit: जस्टिस यूयू ललित क्रिमिनल लॉ के स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने जून 1983 में वकालत की शुरुआत की थी. उन्हें साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया. वह 27 अगस्त को देश के 49वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे.