Uttar Pradesh में गन्ना कर रहा महिला सशक्तिकरण, एक सरकारी योजना से 59 हजार महिलाएं बनीं 'बिजनेसमैन'

एशिया का शुगर बाउल कहलाने वाले उत्तर प्रदेश में गन्ना ही आय का सबसे बड़ा साधन है. गन्ने के हर हिस्से का औद्योगिक उपयोग होता है. सरकार की नई पहल ने किसानों के साथ ही उनके घरों की महिलाओं के लिए भी गन्ने से आय के साधन खोल दिए हैं.