Raksha Bandhan: राजस्थान में अनूठा रक्षा बंधन, महिला ने बांधी मरते हुए लेपर्ड को राखी
अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही थी महिला, इसी दौरान घायल लेपर्ड को देखकर उसे राखी बांधकर जिंदगी बचने की कामना की. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो रहा है.