36.6°C नहीं, बदल चुका है इंसानों का Normal Body Temperature! जानें किस Range पर माना जाता है बुखार
Normal Body Temperature: इंसानों के शरीर का नॉर्मल टेंपरेचर लंबे समय से 36.6 डिग्री सेल्सियस (98.6°F) माना जाता रहा है. हालांकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक शोध ने इस परंपरागत धारणा को तोड़ते हुए नए फैक्ट सामने रखे हैं...