G20 Summit 2023: वसुधैव कुटुंबकम की Theme पर G20 Delegates के लिए सजेगी खाने की टेबल
G20 Delegates जल्द ही दिल्ली में होंगे, और उनको वेलकम करने के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है. ऐसे में उनकी मेहमाननवाज़ी में किसी तरह की कमी ना रह जाये इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। खास बात ये है कि इस सम्मेलन के दौरान वो भारत की सभ्यता से भी रुबरु होगें। जिसको ध्यान में रखते हुए ही तैयारियां की जा रही हैं. और इसी का example है ये खूबसूरत कटलरी से सजी टेबल