800 भारतीयों को अवैध तरीके से अमेरिका में दिलाई एंट्री, Uber कैब से पार करा देता था बॉर्डर
California की अदालत में भारतीय मूल के आरोपी को सख्त सजा सुनाई है. कोर्ट का कहना है कि उसने न केवल अमेरिका की सुरक्षा बल्कि अवैध रूप से अमेरिका में लाए गए भारतीय लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला है.