Urine Color:यूरिन के 7 कलर किडनी डिजीज से लेकर कैंसर तक का देते हैं संकेत, पेशाब के ये रंग देखते ही डॉक्टर से लें परामर्श 

यूरिन पास होने से व्यक्ति को बड़ी राहत मिलती है. इसके जरिए शरीर में जमा होने वाली गंदगी भी बाहर हो जाती है. यह टॉक्सिंस को बाहर निकालने के साथ ही कई बीमारियों  का संकेत देता है. यूरिन में इन बदलावों को देख बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है.