Video: Salman Khan से लेकर Amit Shah का केस लड़ने वाले UU Lalit बनेंगे Chief Justice Of India
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमना इसी महीने रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में उनका स्थान लेने वाले यानी फ्यूचर चीफ जस्टिस का नाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, रमना ने चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित का नाम केंद्र को भेजा है, बता दें कि यूयू ललित वही शख्स हैं जिन्होंने सलमान खान का काला हिरण केस और सहराबुद्दीन फर्जी केस एनकाउंटर का केस भी लड़ा था, और वे अमित शाह के वकील थे