Canada बन गया Khalistan का गढ़! 21 उग्रवादियों ने ले रखी है पनाह, फिर भी Trudeau नहीं लेते एक्शन!
Canada-India के बीच रिश्तों में आई खटास की सबसे बड़ी वजह है वहां देखी गईं भारत विरोधी गतिविधियां. कनाडा में बैठे Wanted Terrorists का मुद्दा भारतीय अधिकारियों ने कई बार उठाया है. इसी कड़ी में एक फाइल भी शेयर की गई है जिसमें कनाडा में रह रहे उन सभी तत्वों के नाम हैं जो Khalistan का समर्थन करते हैं. ये फाइल Intelligence Alliance Five Eyes के साथ शेयर की गई है. लेकिन असामाजिक तत्वों को काबू में करने की भारत की तमाम जद्दोजहद के बावजूद ट्रूडो सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है. आपको बताते हैं कनाडा में पनाह लेने वाले खालिस्तानी समर्थकों में किसके नाम शामिल हैं.