Tiger 3 का 'Leke Prabhu Ka Naam' गाना हुआ रिलीज, फिर चला Arijit Singh की आवाज का चला जादू
बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan और Katrina Kaif की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Tiger 3 का गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज हो चूका है. गाने में दोनों एक्टर्स का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. साथ ही फैंस की तरफ से इस गाने को मिक्स्ड रिएक्शंस भी मिल रहे हैं. 'Leke Prabhu Ka Naam' गाने में कैटरीना और सलमान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बहुत पंसद आ रही है. फैंस गाने के कमेंट सेक्शन में अपना प्यार दिखाते नहीं थक रहे. फैंस कमेंट सेक्शन में दावा कर रहे हैं की 'आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हो, लेकिन अरिजीत सिंह की मैजिकल आवाज को नहीं. अब फैंस का रिएक्शन देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की अरिजीत सिंह ने कटरीना और सलमान का लाइमलाइट भी अपनी तरफ खिंच लिया है. अब देखना होगा की दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है.