पुरानी से नई संसद तक 70 साल का सफर, जो बन गया भारतीय राजनीति की यादों की अमिट कहानी

Parliament News: देश की आजादी के बाद उसे विश्व गुरु की पहचान दिलाने का सफर पुरानी संसद में शुरू हुआ और अब नई संसद तक पहुंच गया है.

The Old Indian Parliament: जब देश के नेताओं की चेतावनी से चौंक गई थी दुनिया

Old Parliament Historic Moment: भारत की आजादी के लिए लंबे समय तक महान क्रांतिकारियों ने अपना अहम योगदान दिया. जब देश आजाद हुआ तो उसे फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए आजाद भारत के नेताओं ने ऐतिहासिक संसद के माध्यम से भरसक प्रयास शुरु कर दिए और भारत को उसकी खोई हुई पहचान वापस दिलाने के लिए भारत ने 70 हर सालों में हर संभव प्रयास किए. भारत के पहले प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सबने संसद में बैठकर हर मोर्चे पर देश को मजबूत किया है. आज जब पुरानी ऐतिहासिक संसद इतिहास बन गई है तब हम अपनी ऐतिहासिक धरोहर को नमन करते हैं.