Video: Independence Day 2022- जब 1978 में भारत ने बनाया देश का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी

साल 1978 अपने साथ नए प्रयोग लेकर आया था, दुनिया की टेस्ट ट्यूब बेबी 25 जुलाई 1978 को लुइस ब्राउन के रूप में आई तो भारत में लुइस के जन्म के 67 दिन यानी 3 अक्टूबर 1978 को भारत ने पहला टेस्ट ट्यूब बेबी बनाया. इसका पूरा श्रेय कोलकाता के डॉ सुभाष मुखोपाध्याय को जाता है, ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो दुनिया के दूसरे व्यक्ति थे.