मुरादाबाद से पहले भी 20 साल में पकड़े गए हैं वेस्ट यूपी में 30 आतंकी, जानें क्यों 'सुरक्षित पनाहगाह' साबित हो रहा यह इलाका
Terror Hub In West UP: उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी-टैररिस्ट स्क्वॉयड (ATS) ने मुरादबाद से हिज्बुल आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था और वो पिछले 18 साल से फरार चल रहा था. इससे पहले भी यहां दर्जनों आतंकी आकर छिप चुके हैं.