Pahalgam Attack के बाद Ramban का जायज़ा लेने पहुंचे CM Omar, Indus Water Treaty पर क्या कहा?

पहलगाम हादसे (Pahalgam Attack) के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) रामबन (Ramban Landslide) में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने पहुंचे. उन्होंने बताया कि जनजीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) पर भी बात की.

Jammu Kashmir Terror Attack | 2 आतंकी ढेर, घुसपैठ नाकाम, Baramulla Encounter जारी | Operation Tikka

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज 2-3 अज्ञात आतंकियों (Terrorist) ने घुसपैठ के प्रयास किए. ये घटना उरी नाला-बारामुल्ला (Baramulla) में सरजीवन इलाके की है. सीमा पर मौजूद सतर्क जवानों ने उन्हें चुनौती दी. फिर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए. बारामुल्ला से पहलगाम (Pahalgam) तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सेना ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन टिक्का (Operation Tikka) रखा है. #jammukashmir #terrorist #baramulla #pahalgam #operationtikka