LinkedIn ने किया फायर तो Google ने किया हायर, एक Viral Video ने दिला दी नौकरी
टेक्नोलॉजी कंपनियों में छंटनी का दौर शुरू हुआ तो कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इन्हीं में लिंक्डइन से निकाली गई एक महिला कर्मचारी भी शामिल थी, जिसका वीडिया वायरल होते ही गूगल ने उसे हायर कर लिया.