Indian Army: भारतीय जवान LOC पर पहनेंगे बुलेटप्रूफ जैकेट, स्वार्म ड्रोन्स से करेंगे अटैक, जानिए कितने खतरनाक होंगे ये
भारतीय सेना (Indian Army) जल्द ही दुश्मनों से निपटने के लिए आधुनिक स्वार्म ड्रोन्स का सहारा लेगी. साथ ही सेना को चीन से निपटने के लिए आधुनिक कारबाइन्स और LOC पर सुरक्षित गश्त के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट्स का भी तोहफा मिलेगा. इसके लिए रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने 28,732 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने की मंजूरी दे दी. इसकी जानकारी मंत्रालय ने मंगलवार को दी.