Future of Sunday Born: संडे को जन्मे लोगों का कैसा होता है फ्यूचर?, नेचर से लेकर करियर और शादी तक सब जानें
ज्योतिष के अनुसार रविवार के देवता सूर्य देव हैं. इस कारण रविवार को जन्मे लोग पूर्णतः सूर्य से प्रभावित होते हैं. ये लोग प्रतिभा से भरे हुए हैं. इसके साथ ही वे स्वभाव से वफादार होते हैं और उनमें नेतृत्व के गुण होते हैं.