सूर्य पर हुआ खतरनाक विस्फोट, 600,000 मील तक फैली थी इसकी ज्वाला, देखें तस्वीरें
सूरज पर पिछले दिनों चार बड़े धमाके हुए हैं. 11 मई से 14 मई के बीच कई सौर ज्वाला भड़की इनमें से एक को पिछले 50 सालों में निकली ज्वालाओं में सबसे खतरनाक सौर ज्वाला बताया गया है. यह विस्फोट सूर्य के उत्तरी गोलार्ध में हुआ जो लगभग 600,000 मील लंबा है.