Star Health Data Leak : स्टार हेल्थ ने किया खुलासा, डेटा लीक के बाद साइबर हैकर्स मांग रहे 57 लाख की फिरौती

स्टार हेल्थ की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पहले 3 करोड़ बीमाधारकों का डेटा लीक हो गया और अब डेटा हैक करने वाले साइबर हैकर्स 57 लाख की फिरौती मांग रहे हैं. ऐसे में स्टार हेल्थ की साख गिरती नजर आ रही है.

Star Health के ग्राहकों का डेटा हुआ लीक, नाम-पता से लकेर मेडिकल रिपोर्ट तक Telegram पर उपलब्ध

स्टार हेल्थ नामक इंश्योरेंस कंपनी का डेटा हैकर्स ने चुरा लिया है. हैकर्स ने लाखों ग्राहकों का डेटा टेलीग्राम पर अपलोड कर दिया है.