JIO भारत में लाएगा Standalone 5G Service, क्या है इसका मतलब और किस तरह के होंगे बैनेफिट्स
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि Jio 5G "दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क" होगा. उन्होंने कहा कि जहां अधिकांश दूरसंचार ऑपरेटर 5G का एक नॉन स्टैंडअलोन वर्जन (Non-Standalone Version) तैनात कर रहे हैं, वहीं Jio की 5G सेवा स्टैंडअलोन (Standalone 5G Service) होगी.