Stampede Data: भगदड़ से सबसे ज्यादा इन राज्यों में हुई हैं मौतें, क्या है पिछले दशक का आंकड़ा?

देश में आए दिन भगदड़ से होने वाली मौत के मामले सामने आते हैं. कभी धार्मिक स्थल तो कभी किसी मेले में भगदड़ की वजह से लोग जान गंवाते हैं. आइए समझते हैं कि देश में बीते एक दशक में भगदड़ की वजह से कितनी मौतें हुई हैं.