VIDEO: ISRO SSLV D2 Launch के बाद ये हैं इसरो के 2023 के बड़े Missions
ISRO ने आज अपना सबसे छोटा SSLV-D2 के दूसरे संस्करण को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के पहले लॉन्चपैड से 10 फरवरी सुबह 9.18 बजे इसको लॉन्च किया गया। इसरो के अनुसार ये रॉकेट तीन उपग्रहों- EOS-07, Janus-1 और चेन्नई की स्पेस किड्ज इंडिया की AzaadiSat-2 को 450 किलोमीटर पर पृथ्वी की गोलाकार कक्षा में स्थापित करेगा। इस खास मौके पर ISRO ने अपने 2023 के आने वाले सभी खास missions की जानकारी भी दी.