Video: इराक में क्यों लग रहे 'सूडानी बाहर जाओ' के नारे? श्रीलंका जैसी अफरातफरी का माहौल
श्रीलंका जैसे माहौल अब बने इराक में. ग्रीन जोन में लोगों ने सुडानी बाहर जाओ के नारे. असंतुलन बिगाड़ते ही पहुंचे संसद भवन. 2021 के चुनाव के बाद सत्ता पर मच रहा भयंकर बवाल. अल सुडानी के बाद उम्मीदवार बनाने पर विरोध. फता के बाद भी मुक्त्दा अल सदर ने राजनीतिक में ना आने का ऐलान किया