China की दादागिरी खत्म करेगा SQUAD, जानिए क्या है भारत को फिलीपींस से मिले न्योते के मायने

SQUAD against China: दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका असर इस इलाके के सभी देशों के हितों पर हो रहा है. इसके चलते अब फिलीपींस ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ मिलकर SQUAD गठबंधन का गठन किया है.