Sonali Phogat: मॉडलिंग के दिनों में भी खूबसूरती से ढाती थीं कहर, पीछे छोड़ गईं करोड़ों की प्रॉपर्टी
Sonali Phogat Passed Away: Tiktok स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट अब नहीं रहीं. सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. सोनाली Bigg Boss सीजन 14 में भी नजर आ चुकी हैं. शो के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं का जिक्र किया था. सोनाली अपने पीछे एक बेटी को छोड़ गई हैं, साथ ही छोड़ गई हैं करोड़ों की संपत्ति भी. जानते हैं सोनाली फोगाट के परिवार और जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें.