लौट आया सीएसके का फिनिशर कैप्टन कूल धोनी, लखनऊ को हराकर चेन्नई ने तोड़ा 5 हारों का सिलसिला

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से मात दे दी. जिसमें महेंद्र धोनी का सिंगल हैंडेड सिक्स और कमाल की स्टंपिंग भी देखने को मिली. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 5 मैच हार के सिलसिले को तोड़ दिया है.