Siddhu Moosewala Mother Pregnancy: रिपोर्ट्स के मुताबिक मूसेवाला की मां हुईं Pregnant

खबरों की मानें तो रैपर सिद्धू मूसावाला (Siddhu Moosewala) के माता-पिता (Parents) अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. गायक-रैपर (Singer-Rapper), जिनकी 2022 में हत्या कर दी गई थी, अपने माता-पिता - चरण कौर और बलकौर सिंह (Balkaur Singh) की इकलौती संतान थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि सिद्धू की मां वास्तव में गर्भवती (Pregnant) हैं.