AC Side Effects: जोड़ों में दर्द और सांस में दिक्‍कत की वजह एसी भी है, चिल्‍ड रूम में रहने के हैं ये गंभीर नुकसान

AC Serious Disadvantages: गर्मी और उमस भरे मौसम (Hot and Humid Weather) में एसी (AC) में बैठना या सोना भले ही आपको अच्‍छा लगता होगा लेकिन आपके शरीर को इससे बेहद नुकसान होता है. लगातार चिल्‍ड कमरे में रहना (Staying in Chilled Room) कई गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है. जोड़ों के दर्द (Joints Pain) से लेकर सांस फूलना (Breathlessness), हाई बीपी (High BP) या निमोनिया (Pneumonia) तक की वजह एसी बनता है. कैसे चलिए जानें.