दादा जी से लिया भुजिया बनाने का ज्ञान, पढ़ाई छोड़ खड़ा किया करोड़ों का कारोबार, जानिए कैसे बना 'बीकाजी' ब्रांड

Bikaji फूड्स इंटरनेशनल ने उज्जैन के अरीबा पूड्स में 55 % हिस्सेदारी के लिए अधिग्रहण किया है. इससे बीकाजी को अपने प्रोडक्ट को बाजार में विस्तार में काफी मदद मिलने वाली है. बीकाजी की शुरूआत 1980 में शिवरतन अग्रवाल ने की थी.