Video : Domestic Violence का शिकार हुईं Shivangi Goyal ने हासिल की UPSC 177 Rank
UPSC के रिजल्ट आने के बाद से हर तरफ बस इसकी ही चर्चा है. ऐसे में Shivangi Goyal का नाम भी सामने आया हैं, जिनकी कहानी लोगों को काफी प्रेरित करती हैं. घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी शिवांगी ने UPSC क्लीयर कर 177 रैंक हासिल की है.