फिल्मों में विशेष योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित हुए शेखर कपूर और अजित कुमार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए फिल्म निर्माता शेखर कपूर को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. ध्यान रहे कि कपूर को बैंडिट क्वीन, ब्रिटिश बायोग्राफिकल ड्रामा 'एलिजाबेथ' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने हीथ लेजर की आखिरी फिल्मों में से एक, दो हजार दो का महाकाव्य 'द फोर फेदर्स' का भी निर्देशन किया है. बता दें कि एलिजाबेथ के लिए उन्हें बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नामांकित किया गया था.
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'पद्म भूषण' से नवाजा. भारतीय सिनेमा में अजित ने तीन दशकों से ज्यादा के करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अजित ने मुख्य रूप से रोमांस-केंद्रित फिल्मों में अभिनय करने के बाद अमरकलाम, धीना और सिटिजन जैसी फिल्मों में एक्शन हीरो के रूप में अपना करियर बनाया.