Video: तुनीषा मौत मामले में जेल में बंद शीज़ान खान हुए रिहा, मां और बहन बेइंतेहा खुश
टीवी अभिनेता शीजान खान को रविवार सुबह ठाणे जेल से रिहा कर दिया गया। शीजान को महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने शनिवार को जमानत दी थी। पिछले साल सह-अभिनेता तुनिशा शर्मा की आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के आरोप में खान ने 25 दिसंबर से 70 दिन जेल में बिताए।