कौन था शम्सुद-दीन जब्बार जिसकी सनक से दहल गया America का New Orleans?
FBI द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि शम्सुद्दीन जब्बार ने फोर्ड पिकअप ट्रक को न्यू ऑरलियन्स के फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर नववर्ष का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ में घुसा दिया जिससे कई लोगों की मौत हो गई. जांच एजेंसियों ने मामले को आतंकवादी घटना बताया है.